अनुश्रवण समिति के साथ बैठक

डीएम ने अनुश्रवण समिति के साथ की बैठक


गोरखपुर। जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा जिला अनुश्रवण समिति की बैठक की गई की डीएम ने कहा कि  कायाकल्प योजना के अंतर्गत  बेसिक शिक्षा परिषद में  पढ़ने वाले सभी  छात्र छात्राओं को  बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराया जाए   नन्हे मुन्ने बच्चे  देश के भविष्य हैं। टास्क फोर्स गठित कर जिला व ब्लॉक स्तर पर निगरानी करें कि सभी विद्यालयों में प्रेरणा एप से शासन को अवगत कराया जा रहा है कि नहीं सभी बेसिक विद्यालयों में मध्यान भोजन  बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा है  कि नहीं इसे सुनिश्चित कराया जाए अगर नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है तो सभी विद्यालयों में मध्यान भोजन अच्छे क्वालिटी का गुणवत्ता युक्त उपलब्ध कराया जाए बैठक में प्रमुख रूप  से बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह जिला पूर्ति अधिकारी आनंद सिंह पंचायती राज अधिकारी हिमांशु सिंह अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजीव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।