सांसद रवि किशन ने संसद में उठाई गोरखपुर में एनएसडीसी खोले जाने की मांग
शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम से भी की थी एनएसडी खोले जाने की मांग
-
गोरखपुर।नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा खोले जाने की मांग को लेकर सांसद रवि किशन लगातार प्रयासरत है। सोमवार को सांसद रवि किशन ने संसद भवन में भी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा को ले जाने की मांग की।
संसद भवन में उन्होंने प्रश्न उठाते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पूर्वाचल का प्रमुख शहर है जो उत्तराखंड, बिहार एवं झारखंड के करीब है। गोरखपुर की युवा पीढ़ी कला के प्रति जागरूक है और कला क्षेत्र में अपना मुकाम बनाना चाहती है लेकिन यहाँ की युवा प्रतिभा स्थानीय स्तर पर कोई प्रशिक्षण प्राप्त करने में असमर्थ है। प्रदेश स्तर पर कई रंगमंच हैं जो स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षित करते हैं। यूपी, बिहार व झारखंड में करोड़ों की आबादी है जिसमें लगभग 50 लाख युवा कला एवं साहित्य के प्रति रुचि रखते हैं। परन्तु कला को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर कोई संस्थान नहीं होने से युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की स्थापना संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में होने से स्थानीय युवाओं तथा पूर्वाचल के अन्य जिले इसके साथ ही बिहार व झारखंड के युवा भी कला एवं साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे। इस तरह के प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवाओं को दिल्ली एवं पूना जाना पड़ता है।
*प्रधानमंत्री से भी कर चुके हैं एनएसडीसी खोले जाने की मांग*
सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर पीएम मोदी से मुलाकात कर शुक्रवार को गोरखपुर में नेशनल स्कूल आफ ड्रामा को ले जाने की मांग की थी जिस पर प्रधानमंत्री ने स्कूल खोले जाने का आश्वासन दिया था। साथ ही क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए उन्होंने सांसद की प्रशंसा भी की थी।