किसान इंटरमीडिएट कॉलेज आभुराम तुर्कवलिया के प्रांगण में भारत स्काउट गाइड प्रथम तथा द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन हुआ।
जीवन में लक्ष्य को पाने के लिए एकता और अनुशासन अति आवश्यक: पंडित त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी
गोरखपुर ।समापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक तथा प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश महामंत्री पंडित त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की अनुशासन के बिना जीवन लक्ष्य से भ्रमित हो जाता है। जीवन में लक्ष्य को पाने के लिए एकता और अनुशासन अति आवश्यक है। ऐसे प्रशिक्षण शिविर में हम जीवन में अपने दायित्व के प्रति जागरूक होना सीखते है।
इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रबंधक व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंजीनियरिंग ए एन त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को समाज के हित में एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा दी और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर हमें समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए तैयार करते हैं। हमे इसका लाभ लेना चाहिए व स्वयं को आने वाले कल के लिए तैयार करना चाहिए।
उक्त अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के शिक्षक डॉ शोभित श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन, समर्पण तथा सेवा का भाव जीवन में अत्यंत आवश्यक है। हम संगठित होकर समर्पण के भाव से समाज की सेवा करे यही इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिग्विजय नाथ त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्र छात्राओं को बेहतर नागरिक बनने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एचआर पाठक, पन्नेलाल गुप्ता जितेंद्र यादव ,संजय पांडे, विश्वमोहन उपाध्याय, अभिषेक त्रिपाठी, झकरी प्रसाद, अमरनाथ तिवारी ,अमर नाथ गोंड, गंगा प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउट के प्रशिक्षक सदानंद शर्मा ने किया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।